चमोली : इस वक्त की बड़ी खबर जनपद चमोली से आ रही है, जहां जिले के अलग अलग जगहों पर भूकंप के झटके महसूस किए गए, जानकारी अनुसार लगभा सुबह 10 :27 पर सभी जगह भूकंप के झटके महसूस किए गए, लोगों के बीच भय का माहौल, मिली सूचना के अनुसार देवाल, नारायणबगड़,गैरसैंण, कर्णप्रयाग, नंदानगर घाट, दुरम क्षेत्र में लोगों ने हल्के भूकंप के झटके महसूस किए है। भूकंप की तीव्रता लगभग 3.7 मापी गई है, कई लोग भय के कारण घरों से निकले बाहर,बहरहाल खबर लिखें जाने तक जान माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं आई। सूचना भी आगे जारी रहेगी ….











