टिहरी/घनसाली। टिहरी जनपद में लगातार हो रही भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। भिलंगना क्षेत्र में घनसाली-तिलवाड़ा मोटर मार्ग अलग-अलग स्थानों पर मलबा आने से बंद हो गया है।
चारधाम यात्रा मार्ग भी प्रभावित
मिली जानकारी के अनुसार चट्टान खिसकने से चारधाम यात्रा मार्ग घनसाली से आगे जखन्याली, सांकरी और सुमार्थ में भी बाधित हो गया है। मार्ग बंद होने के कारण सैकड़ों लोग फंसे हुए हैं और वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई हैं।
पांवली गांव में घर पर टूटा पहाड़
दूसरी ओर नैलचामी क्षेत्र के पांवली गांव में सुरेंद्र सिंह बुटोला के मकान पर पहाड़ दरकने से मलबा गिरा। इससे मकान को भारी नुकसान हुआ है। गनीमत रही कि घर के अंदर मौजूद बच्चे और अन्य सदस्य सुरक्षित हैं और किसी को चोट नहीं आई।
डर के माहौल में ग्रामीण
भारी बारिश के चलते पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। आपदा की दृष्टि से भिलंगना संवेदनशील क्षेत्र माना जाता है। ग्रामीणों का कहना है कि लगातार हो रही बारिश से खतरा और बढ़ गया है।
शाम तक सड़कें खोलने का प्रयास
लोनिवि घनसाली के अधिशासी अभियंता ने बताया कि विभागीय टीम लगातार बंद मार्गों को खोलने में जुटी है और पूरी कोशिश है कि आज शाम तक मुख्य मार्गों को आवाजाही के लिए सुचारू कर दिया जाए।