डोईवाला
रिपोर्ट- ज्योति यादव
डोईवाला शुगर मिल का पेराई सत्र विधिवत शुरू हो गया है, इस वर्ष 30 लाख कुंटल गन्ने की पेराई का लक्ष्य लेकर शुगर मिल प्रशासन चल रहे हैं।
गत वर्ष की भांति इस साल भी अच्छे गन्ने की सप्लाई करने की अपील किसानों से करते हुए कहा कि
बीते वर्ष चीनी मिल को काफी फायदा हुआ और गन्ने की रिकवरी बहुत अच्छी आई थी।
डोईवाला शुगर मिल के ईडी राकेश शर्मा ने बताया कि सभी किसानों से अपील की गई है कि वह अर्ली जाति का साफ सुथरा गन्ना डोईवाला शुगर मिल को सप्लाई करें ताकि गन्ने से चीनी की रिकवरी अच्छी आए और उसका लाभ सभी किसानों के साथ, मिल प्रशासन और सरकार को भी हो सके।