इन्द्रजीत असवाल
पौड़ी गढ़वाल
चौबट्टाखाल विधानसभा के वीरोंखाल ब्लॉक के सुंदरखाल ग्राम सभा के लोगो ने परिसीमन की मांग को लेकर चुनाव बहिष्कार की घोषणा ।
ग्रामीणों का कहना है कि उनके गांव से मात्र पंद्रह किलोमीटर दूरी पर पोखड़ा ब्लॉक है, व कुछ ही दूरी पर चौबट्टाखाल तहसील है और उनको वीरोंखाल तहसील व वीरोंखाल ही ब्लॉक में दिया है जो कि उनके यहाँ से 50 से ज्यादा किलोमीटर दूर है।
जिससे उनको बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है उनके जनप्रतिनिधि ब्लॉक व तहसील दूर होने से विकास कार्य नही करवा पाते ।
ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने पहले भी प्रशासन व शासन में बैठे लोगों से परिसीमन की मांग की, लेकिन उनकी मांग अनसुनी कर दी गई ।
इस क्षेत्र में चार गांव आते हैं सुंदरखाल, ग्वारी, सुलेधार, चमापनी इनमें 1200 से अधिक जनसंख्या है। जिसमे 800 लगभग वोटर है अब ग्रामीणों ने दो टूक शब्दों में कहा है, कि यदि उनकी मांग पूरी नही की गई तो वे आने वाले विधानसभा चुनावों में वोट नही देंगे।
ग्राम प्रधान मुकेश कुमार, पूर्व प्रधान वीरेंद्र सिंह, अवतार सिंह, भरोशी लाल, महिला मंगल दल अध्यक्ष सुमन देवी, कान्ति देवी, आरती देवी, दर्शनी देवी, महेश्वर सिंह, राम सिंह, महिपाल सिंह आदि लोग मौजूद थे।