CM पुष्कर सिंह धामी ने हिंदुओं के विश्व प्रसिद्ध धामों बद्रीनाथ-केदारनाथ-गंगोत्री-यमुनोत्री में VVIP दर्शन पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लगा दिया है।
उन्होंने कहा है कि अब चाहे कितना बड़ा व्यक्ति क्यों ना हो वह भी अब चार धामों के दर्शन आम व्यक्ति बन कर ही कर पाएगा । जिस प्रकार से यात्रा में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है उसको मध्य नजर रखते हुए यह आदेश जारी किया गया है।
केंद्र और राज्य के मंत्रियों-बड़े नौकरशाहों,बड़े बड़े कारोबारियों और अन्य बड़े उद्यमियों के लिए धाम में अलग से व्यवस्था की जाती थी साथ ही न तो उन्हें लाइन में लगना पड़ता था और ना ही पूजा-अर्चना के लिए देर तक इंतजार करना पड़ता था।
सीएम धामी ने कहा कि 2 साल से कोरोना काल की वजह से दर्शन से वंचित रह गए श्रद्धालु इस साल भारी मात्रा में दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।
बड़े अफसरों के साथ अफसरों को उनकी सेवा और यात्रा को सुगम बनाने के लिए अपना ध्यान उन पर केंद्रित करना पड़ता है,लेकिन इस बार हालात विकट दिख रहे हैं।जिस वजह से ही धामी ने निर्देश दिए हैं कि आम श्रद्धालुओं की दिक्कतों पर और उनकी यात्रा को सुगम बनाने पर अपना ध्यान केंद्रित किया जाएगा।
देश और दुनिया के अनेक हिस्सों से आ रहे लाखों श्रद्धालु अपने साथ उत्तराखंड और चार धाम यात्रा से जुड़ी अच्छी याद ले के लौटें, इस पर विशेष ध्यान दिया जाए। इस बार किसी भी किस्म की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने ये भी कहा कि यात्रा मार्गों पर स्थित होटलो में यात्रियों के साथ अच्छा व्यवहार हो तथा उनसे अधिक कीमत वसूल न किया जाए, इस पर भी सख्ती से ध्यान दिया जाए।अगर इस प्रकार की कोई शिकायत आती है तो इस पर ठोस कार्यवाही की जाएगी।पूर्व में भी मनमानी की वसूली की शिकायतें आई।