नई शिक्षा नीति पर चर्चा के लिए विचार गोष्टी का आयोजन
रिपोर्ट- मनोज नौडियाल
कोटद्वार। राजकीय इंटर कॉलेज कोटद्वार में नई शिक्षा नीति 2020 पर चर्चा करने के लिए विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्यों व प्रधानाध्यापकों ने अपने-अपने विचार रखे। गोष्ठी में विकासखंड दुगड्डा के उप शिक्षा अधिकारी अभिषेक शुक्ला ने देशभर में एक शिक्षा बोर्ड रखे जाने तथा मध्याह्न भोजन योजना की जिम्मेदारी विद्यालयों के बजाय बाहरी संस्थानों को दिये जाने पर जोर दिया।
वक्ताओं ने कहा कि, क्रियात्मक शिक्षा को बढ़ावा दिये जाने की जरूरत है। इसके अलावा गोष्ठी में व्यवसायिक शिक्षा के सुदृढ़ीकरण हेतु विद्यालयों में पर्याप्त संसाधन जुटाने खेल साहित्य एवं कला की शिक्षा के विकास की आवश्यकता पूर्ण करने, आपदा से सुरक्षा एवं बचाव, नैतिक शिक्षा आदि विषयों को पूर्णकालिक पाठ्य में सम्मलित किये जाने पर चर्चा की गई। गोष्ठी में राइंका कोटद्वार के प्रधानाचार्य जगमोहन सिंह मोहन सिंह पटवाल, उमा बुड़ाकोटी सहित विभिन्न स्कूलों के प्रधानाचार्य व प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे