डोईवाला
रिपोर्ट- ज्योति यादव
जिला कांग्रेस कमेटी के डोईवाला कार्यालय में गुरुवार को जिला अध्यक्ष गौरव सिंह द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया, जिसमे उन्होंने बताया कि उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रतिज्ञा पथ का जनसंपर्क कार्यक्रम चलाया जा रहा है जो गुरुवार 2 दिसंबर को तीसरे चरण में को प्रवेश कर रह है।
कांग्रेस पार्टी का प्रयास है कि तीसरे चरण में अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचकर उनकी इच्छाओं समस्याओं और अपेक्षाओं को जाना जाए। तीसरा चरण 2 दिसंबर 2021 से 12 दिसंबर 2021 तक चलेगा जिसके उपरांत सारे सुझाव का आकलन कर प्रतिज्ञा पथ पर अग्रसर हो कर प्रतिज्ञा पत्र की तैयारी प्रारंभ की जाएगी।
तीसरे चरण में प्रवेश के उपलक्ष में 2 दिसंबर को गढ़वाल मंडल के लिए देहरादून में पत्रकार वार्ता और कुमाऊं मंडल के लिए हल्द्वानी में पत्रकार वार्ता की गई। कांग्रेस पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए पूर्ण रूप से तैयार है।
उत्तराखंड राज्य के हर जिले, हर विधानसभा क्षेत्र में गांव-गांव तक जनमानस तक पहुंच कर उनसे बात करने के उद्देश्य से ही यह मुहिम चलाई जा रही है जो तीसरे चरण में 10 दिन तक चलेगी और जुटाई गई जानकारी का आकलन करने के पश्चात वापस लोगों तक पहुंचा जाएगा। 14 दिसंबर 2021 से चौथे चरण में प्रवेश कर लेंगे जो 20 दिसंबर 2021 तक चलेगा।
उन्होंने बताया कि 2 दिसंबर से 12 तक यह मैनिफेस्टो में कमेटी हर विधानसभा बाहर आएगी और हर वर्ग के लोगों से संपर्क करेंगे, डोईवाला विधानसभा मैं भी कमेटी बनी है जिसमें मोहित नेगी और नहीम अहमद कमेटी के सदस्य चुने गए हैं।
क्षेत्र की जनता की जो समस्याएं हैं उन समस्याओं को केमिस्ट्री में चुने गए सदस्यों से अवगत कराएंगे ।