आशा कार्यकर्ताओं का धरना जारी कॉंग्रेसी नेता हरीश पनेरू ने दिया समर्थन।
रिपोर्ट/दिलीप अरोरा
किच्छा/कुछ दिनों से लगातार आशाओ का धरना जारी है यह धरना समूचे प्रदेश स्तर पर कुछ मांगो को लेकर लगातार चलाया जा रहा है जिसको की जनप्रतिनिधि और कांग्रेस पार्टी के नेता अपना समर्थन दे रहे है।
इसी कड़ी मे किच्छा क्षेत्र की आशा कार्यक्रतियों ने भी सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र पर धरना दिया है और पिछले कई दिन से धरने पर भी बैठी हुई है और आज इनके धरने को मजबूती देने के मकसद और सरकार पर दवाब बनाने के लिए धरने पर कांग्रेस नेता हरीश पनेरू ने अपने साथियो के साथ पहुंचकर अपना पूर्ण समर्थन दिया।
साथ ही समर्थन देते हुए इन्होने सरकार से मांग भी की है कि जल्द ही इनकी मांगो को माना जाये और इनका धरना समाप्त कराया जाये क्योंकि जो यह कार्य करती है वह महत्वपूर्ण कार्य है और इन्होने जिस तरह से कोरोना काल मे कार्य किया है वह सराहनीय है इसके लिए यह सभी बहने तारीफ के काबिल है।
ऐसे मे इनकी मांगे सरकार द्वारा न मानना इनका मनोबल तोड़ता है। इसलिए सरकार को जल्द ही इनकी समस्याओ कि ओर ध्यान देकर इनकी मांगे माननी चाहिए।इस मौक़े पर धरना प्रदर्शन मे दर्जनों आशाकार्यक्रतियों सहित हरीश पनेरू, भूपेंद्र ऊर्फ बंटी पपनेजा, फिरदोस सलमानी मौजूद थे।