अवैध खनन को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तहसील परिसर के सामने किया पुतलाा दहन
कोटद्वार के मेडिकल कॉलेज की 192 बीघा भूमि पर हो रहे अवैध खनन को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तहसील परिसर के सामने प्रदेश सरकार का पुतला दहन कर प्रदेश सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाएं, कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उपजिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर मेडिकल कॉलेज में हो रहे खनन की जांच की मांग की, तो वही मेडिकल कॉलेज के नाम पर 20 करोड़ रुपये एक ठेकेदार को दिए जाने को लेकर भी जांच की मांग की।कलालघाटी के मानपुर स्थित मालन नदी के तट पर कांग्रेस शासनकाल में मेडिकल कॉलेज के लिये 192 भूमि स्वीकृत हुई थी जिस पर कांग्रेश शासन काल में चारदीवारी का कार्य भी पूरा हो गया था, लेकिन सरकार बदलने के बाद मेडिकल कॉलेज का कार्य बंद हो गया, जिसका फायदा उठाते ही खनन माफियाओं ने मेडिकल कॉलेज की भूमि पर खनन करना शुरू कर दिया, कई बार स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत स्थानीय प्रशासन से की लेकिन स्थानीय प्रशासन ने लोगों की शिकायत को अनसुनी कर दिया, नतीजन मेडिकल कॉलेज की भूमि पर हुई चारदीवारी अब ढहने की कगार पर हो गई है। इस मौके पर चंद्रमोहन खर्कवाल संजय मित्तल कृष्ण बहुगुणा बलवीर सिंह रावत जितेंद्र भाटिया महावीर सिंह आदि मौजूद रहे।