उत्तराखंड के तीन जिलों—हरिद्वार, देहरादून और ऊधमसिंह नगर—में सहकारी समितियों के चुनाव स्थगित करने को लेकर अब जांच की जाएगी। सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण के अध्यक्ष हंसा दत्त पांडे ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए दो सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है।
प्राधिकरण द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि हरिद्वार और देहरादून में चुनाव प्रक्रिया को बिना सक्षम स्तर की जानकारी में लाए ही स्थगित कर दिया गया। वहीं, ऊधमसिंह नगर में चुनाव प्रक्रिया शुरू न करने को लेकर कई शिकायतें सामने आईं, जिसके चलते वहां भी निर्वाचन प्रक्रिया को टालना पड़ा।
इस पूरे मामले को लेकर सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण ने 12 मार्च 2025 को संबंधित जिलों—हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर और देहरादून—के जिला सहायक निबंधकों को पत्र भेजकर स्थिति स्पष्ट करने को कहा था। लेकिन अभी तक कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला है।
अब प्राधिकरण ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए जांच के लिए एक समिति गठित की है, जिसमें सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण के सदस्य मान सिंह और सुरेंद्र पाल को शामिल किया गया है। यह समिति चुनाव स्थगन के पीछे की वजहों और संभावित अनियमितताओं की गहन जांच कर अपनी रिपोर्ट प्राधिकरण को सौंपेगी।