नए सहकारिता सचिव पदभार संभालते ही फील्ड में उतर गए है। आपको बता दे कि सहकारिता को बारीकी से जानने के लिए नए सहकारिता सचिव डॉक्टर बीवीआरसी पुरुषोत्तम पंचायत स्तर पर सहकारी समितियों के निरीक्षण के लिए पहुंचे है।
सहकारिता सचिव ने समिति के कर्मचारियों से उनकी सीट में जाकर बैकिंग प्रक्रिया के बारे में जाना।
सहकारिता सचिव सोमवार को जोगीवाला स्थित बहुउद्देशीय अजबपुर कलां किसान सेवा सहकारी समिति लिमिटेड में पहुंचे। जहा उन्होंने समिति की कार्यशैली को लेकर जानकारी हासिल की जोगीवाला अजबपुर कलां किसान सेवा समिति राज्य में बड़ी समितियों में से एक है। इस समिति का डिपॉजिट गत वर्ष 63 करोड 59 लाख15 हजार रुपए है। समिति मे एक करोड़ 61 रुपए का मुनाफा कमाया है।
आपको बता दे समिति के अध्यक्ष लेखराज अग्रवाल ने सचिव के सम्मुख ₹100 अपने खाते में डाल कर इस जमा की बैंकिंग प्रक्रिया को बताया। साथ ही समिति के सचिव अरुण कुमार शर्मा ने बताया कि समिति ने अल्पकालीन कृषि ऋण मध्यकालीन किसानों को दिया जा रहा है उन्होंने सचिव को बताया कि समिति ने खाद बीज का व्यवसाय एक साल में 8,92 हजार किया है।
गौरतलब है कि अजबपुर समिति का 2021 में पूर्णता कंप्यूटराइजेशन हो गया था सचिन पुरुषोत्तम ने कहा कि समिति ज्यादा से ज्यादा किसानों को योजनाओं का लाभ दें। समिति और उत्कृष्टता के साथ कार्य करें उन्होंने इंपैक्स में कार्य पर संतोष व्यक्त किया उन्होंने कहा वे अन्य दिनों में और समितियों का भी निरीक्षण करेंगे इस मौके पर अपर निबंधक हीरा उप्रेती एआर देहरादून वीरभान सिंह वीडियो रायपुर मनोज फरस्वान आदि मौजूद थे।