एक तरफ कोरोना की मार, दूसरी तरफ स्कूल फीस का भार। ऐसा नहीं चलेगा सरकार
देहरादून :आज वरिष्ठ समाजसेवी एवं आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र सिंह आनंद ने कहा कि वे बहुत जल्द एक मुहिम चलाने जा रहे हैं जिसके अंतर्गत वे निजी स्कूलों के मैनेजमेंट से मिलकर उनके स्कूल में पढ़ रहे बच्चों की ट्यूशन फीस में छूट की अपील करेंगे उन्होंने कहा कि इस करोना महामारी के चलते ज्यादातर अभिभावकों के काम धंधे ठप हो गए हैं इसीलिए उनको कुछ राहत देते हुए स्कूल ट्यूशन फीस में छूट देने के लिए आगे आए जिससे अभिभावकों एवं आम जनता को कुछ राहत मिल सके उन्होंने आगे कहा कि यदि स्कूल मैनेजमेंट चाहे तो यह कोई मुश्किल काम नहीं है उन्होंने कहा कि इस वक्त हमें एक दूसरे की सहयोग की अपेक्षा है एवं स्कूल मानवता दिखाते हुए ट्यूशन फीस में छूट देने के लिए स्वयं आ आगे आएं है।
उन्होंने आगे कहा कि वह इस मुहिम के अंतर्गत जल्द ही विभिन्न स्कूलों के मैनेजमेंट से मिलकर अपील करेंगे इससे एक और जहां अभिभावकों को राहत मिलेगी वहीं दूसरी ओर स्कूलों के पास यह मौका होगा कि वह समाज हित के लिए कुछ योगदान कर सकें।