बाघों पर मंडराने लगा कोरोना का खतरा, रेड अलर्ट
– पार्क के कर्मचारियों को सतकर्ता बतरने के निर्देश
– उत्तराखंड में बाघों और तेंदुओं की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम
रिपोर्ट- अनुज नेगी….
देहरादून। कोरोना वाइरस का संकट सिर्फ इंसानों पर ही नहीं वन्यजीवों पर भी मंडराने लगा है। केंद्र सरकार ने इसको लेकर अलर्ट जारी किया है। कोरोना वाइरस के डर से सिर्फ इंसान ही नहीं जूझ रहे। बल्कि वन्यजीवों पर भी इसका खतरा मंडराने लगा है। कई देशों के जानवरों में कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। जिसने केंद्र सरकार की चिंता बढ़ा दी है।
अमेरिका के न्यूयार्क शहर में एक बाघिन के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद केंद्र सरकार ने वाइल्ड लाइफ एनिमल पर कोरोना खतरे को लेकर अलर्ट जारी किया है। जिसके बाद उत्तराखंड में राजाजी टाइगर रिजर्व ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है। बाघों की सुरक्षा के लिए इंतजाम किए जा रहे हैं।
आपको बता दें कि, न्यूयॉर्क के एक ज़ू (zoo) में बाघिन में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। यानि कोरोना संकट सिर्फ इंसानों पर ही नहीं वन्यजीवों पर भी मंडरा रहा है। केंद्र की तरफ से अलर्ट जारी होने के बाद उत्तराखंड में वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए इंतजाम किए जा रहे हैं।