खनन के खिलाफ पार्षदों का विरोध
रिपोर्ट- मनोज नौडियाल
कोटद्वार। खोह नदी में खनन के खिलाफ वार्ड 6 काशीरामपुर के पार्षद सूरज प्रसाद कांती, वार्ड नम्बर 2 के पार्षद अनील रावत नेगी व ग्रामीणों ने खो नदी में हो रहे खनन के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया। इन्होने नदी में गलत तरीके से खनन करने का आरोप लगाते हुए खनन को तत्काल प्रभाव से बंद करने की माँग की है। शुक्रवार को खनन के विरोध में दोनो पार्षद व ग्रामीणों ने गुलर पुल पर डम्पर रुकवा कर धरना प्रर्दशन किया। पार्षद सूरज प्रसाद व धीरज ने कहा कि, पोकलैंड और जेसीबी मशीनों द्वारा नदी में 15 से 20 फीट तक खोद दिया गया है।
ट्रक और डंपरों को ओवरलोड कर खनन ढोया जा रहा है। इसके बाद भी खनन माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर डीएम, एसडीएम, पुलिस और वन विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं। इसके चलते मजबूरन ग्रामीणों को प्रर्दशन करना पड रहा है। उन्होंने कहा कि, गलत तरीके से किए जा रहे खनन से गांव को खतरा पैदा हो गया है। शीघ्र इस पर रोक नहीं लगाई गई तो बरसात में गांव में बाढ़ आना तय है।