कोविड वैक्सीनेशन का पूर्वाभ्यास कार्यक्रम सम्पन्न
रिपोर्ट:- मनोज नौडियाल
कोटद्वार। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण की रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा वैक्सीनेशन किये जाने को लेकर मॉक ड्रिल किया गया। लालपानी स्थित ऐलोपैथिक चिकित्सालय में कोविड नोडल प्रभारी डा़ शैलेन्द्र बडथ्वाल की देखरेख में स्वास्थ्स विभाग के 19 कर्मचारियों को वैक्सीनेशन को लेकर पूर्वाभ्यास किया गया।पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार शुक्रवार को लालपानी स्थित राजकीय एलेपैथिक हास्पिटल में वैक्सीनेशन के पूर्वाभ्यास करते हुए गेट पर वैक्सीन लगाने के लिए गेट पर तैनात गार्ड के द्वारा पूछताछ कर उसे अंदर प्रवेश की अनुमति प्रदान करने की प्रक्रिया अपनायी गयी, उसके बाद उक्त स्वास्थ्य कर्मी को वैटिंग रूम में बैठाया गया, जहां पर अपनी बारी का इंतजार करता रहा, उसके बाद हास्पिटल के अंदर एक सत्यापन रूम में वैक्सीन लगाने वाले महिला/पुरूष का सत्यापन किये जाने की प्रक्रिया अपनायी गयी, उसके बाद एक अलग कमरे में कम्प्यूटर के माध्यम से रजिस्ट्रेशन का मॉक ड्रिल करने के बाद उसे प्रशिक्षित नर्स के माध्यम से कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए देश के वैज्ञानिकों के द्वारा ईजाद की गयी, वैक्सीन देने का पूर्वाभ्यास किया गया। तत्पश्चात उक्त महिला /पुरूष को एक अलग से बनाये गये रूम में आब्जर्वेशन पर रखा गया। इस प्रकार से वैक्सीनेशन को लेकर मॉक ड्रिल की प्रक्रिया अपनायी गयी।
कोविड नोडल प्रभारी डा़ शैलेन्द्र डबराल ने बताया कि मॉक ड्रिल में स्वास्थ्य कर्मियों के 19 लोगों को शामिल किया गया था। कहा कि आने वाले समय में जब भी वैक्सीनेशन कार्यक्रम किया जायेगा, इसी प्रकार से वैक्सीनेशन कार्यक्रम को सम्पन्न करवाया जायेगा। इस मौके पर उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा, जोनल मजिस्ट्रेट मृत्युंजय सिंह, सेक्टर मजिस्ट्रेट निर्भय सिंह, डा़ शैलेन्द्र बडथ्वाल, डा़ सांरग सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी मौजूद थे।