हादसा: यहां क्रेन के हुए ब्रेक फेल। क्रेन चालक की सूझबूझ से बची कई जाने।
रानीबाग: जिंदगी में हादसे किसी भी मोड़ पर इंसान के साथ हो सकते हैं लेकिन कई बार बड़े हादसों को सूझबूझ के चलते टाला भी जा सकता है एक ऐसा ही मामला हल्द्वानी का सामने आ रहा है यहां पर रानी बाग क्षेत्र में अचानक क्रेन के ब्रेक फेल हो गए लेकिन क्रेन चालक की सूझबूझ के चलते एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।
बता दें कि अपनी जान जोखिम में डालकर कई लोगों की जान बचाई,रानीबाग में क्रेन चालक की सूझबूझ से बड़ी दुर्घटना होने से बची, नैनीताल की ओर जा रहे क्रेन के अचानक ब्रेक फेल हो गए।
जिसके बाद क्रेन चालक और उसके सहयोगी द्वारा हल्ला करते हुए सबको हटने को कहा, कुछ वाहन स्वामी द्वारा समय रहते वाहन समेत को अपने आप को बचा लिया गया, लगभग 100 मीटर क्रेन हल्द्वानी की ओर बैक आई, मौका देखकर क्रेन चालक ने क्रेन को दीवार की तरफ टकरा दी।
जिससे क्रेन पलट गई, क्रेन चालक समेत दर्जनों पर्यटक और उनके वाहन बाल बाल बचे, क्रेन चालक की सूझ बूझ से बड़ी दुर्घटना होने से टली। लेकिन यदि क्रेन चालक आज अपनी सूझबूझ के चलते कार्य नहीं करता तो न जाने कितना बड़ा हादसा हो सकता था और इस बड़े हादसे में कई लोग घायल या फिर कई की मौत भी हो सकती थी।