राजधानी देहरादून में अपराधियों को पुलिस का कोई खौफ नहीं रहा। आय दिन एक के बाद एक मामले सामने आ रहे हैं। जहां पहले एक ही दिन में 6 जगहों पर चेन लूट का मामला सामने आया था। वहीं, उसके अगले ही दिन घर में घुसकर बुजुर्ग महिला से लूट का मामला भी सामने आया था।
अब एक और लूट का मामला सामने आया है। कुल मिलाकर देखा जाए तो अपराधी बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।
आपकों बता दें कि आज दिनदहाड़े बुजुर्ग व्यक्ति की आंखों में मिर्च डालकर 3 लाख की लूट की घटना सामने आई है। पीड़ित व्यक्ति शिमला बायपास रोड स्थित एसबीआई बैंक से रुपये निकालकर जैसे ही बाहर निकले, बाइक सवार बदमाशों ने उनकी आंखों में मिर्च डालकर लूट की घटना को अंजाम दिया।
इस घटना के बाद से पुलिस में हड़कंप मच गया।आनन-फानन में पुलिस ने नाकेबंदी कर दी है। बदमाश की तलाश की जा रही है। अचानक से बढ़ी इन लूट की घटनाओं के बाद से लोगों के डर का माहौल बना हुआ है। पुलिस पर भी सवाल उठ रहे हैं।