देहरादून। पुलिस ने एक अन्तर्राज्जीय नकल गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए सरगना आपूष कुमार पाठक व एक अन्य किशोरी को गिरफ्तार किया है। गिरोह परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों की जगह ‘साल्वर’ (डुप्लीकेट) उतारने के साथ-साथ प्रवेश पत्रों में फर्जी फोटो अपलोड कर रहा था। कार्रवाई में तीन मोबाइल फोन और परीक्षा शुल्क के रूप में ली गई 1 लाख रुपये की नकदी बरामद की गई है।











