दिनांक: 06 अप्रैल 2025 | स्थान: देहरादून
देहरादून में दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई। वीडियो में तीन युवक एक टैक्सी नंबर वाहन में बैठकर हथियार लहराते नजर आ रहे थे। वाहन पर किसी सरकारी विभाग की पट्टी भी लगी हुई थी, जिससे आम जनता में भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो गई।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) देहरादून ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए तत्काल पुलिस टीम को अभियुक्तों की पहचान कर गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। आदेशों का पालन करते हुए पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को आईएसबीटी, देहरादून के पास से गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार युवकों के पास से जिस पिस्टल का प्रदर्शन किया गया था, जांच में वह एक टॉय गन (नकली पिस्टल) निकली। इसके बावजूद सार्वजनिक स्थान पर इस तरह की हरकत कर शांति भंग करने के आरोप में तीनों के विरुद्ध धारा 170 BNSS के तहत कार्रवाई की गई है।
पुलिस ने घटना में प्रयुक्त वाहन को भी जब्त कर लिया है। जांच में सामने आया कि उक्त प्राइवेट टैक्सी वाहन सिंचाई विभाग में अनुबंधित है। संबंधित विभाग को भी इस संबंध में रिपोर्ट भेज दी गई है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण:
-
मोहम्मद असलम पुत्र मीर हसन, निवासी हरभज वाला, पटेल नगर, देहरादून
-
बिलाल हुसैन पुत्र अनवर हुसैन, निवासी हरभज वाला, देहरादून
-
दानिश पुत्र मोनीश, निवासी मेहुवाला माफी खादर, देहरादून
पुलिस का कहना है कि इस प्रकार की गतिविधियाँ ना केवल कानून व्यवस्था के लिए चुनौती हैं, बल्कि आम नागरिकों में भय का माहौल भी उत्पन्न करती हैं। नकली हो या असली—इस तरह का आचरण कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।