राजधानी देहरादून के जोहड़ी गांव निवासी आकाश कुमार ने राजपुर पुलिस स्टेशन में एक पुलिस कर्मी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। आकाश के मुताबिक, 30 अप्रैल को वह पिकअप वाहन से बजरी और सीमेंट लेकर करन थापा की साइट पर गए थे। माल उतारने के बाद पिकअप का डाला बंद करने के लिए वह पीछे की ओर गए, तभी एक कार उनके वाहन से टकराई। कार से उतरे व्यक्ति ने खुद को हेड कांस्टेबल अर्जुन बताया और बिना किसी बात के पिकअप चालक को थप्पड़ मार दिए। इस दौरान विवाद बढ़ने पर आसपास के लोग बीच-बचाव के लिए आए, लेकिन आरोपित पुलिस कर्मी ने उन पर भी हमला कर दिया। महिला ने भी कार से उतर कर चप्पल निकाल कर हाथापाई शुरू कर दी। घटना की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है, जिसमें पुलिस कर्मी की मनमानी दिख रही है। आकाश ने पुलिस से आरोपित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।