देहरादूनः नक्शा पास कराने के नाम पर एमडीडीए से आर्किटेक्ट ने ठगे 40हजार रुपए दून पुलिस ने किया गिरफ्तार
एमडीडीए से अपार्टमेंट का नक्शा पास कराने के नाम पर 40 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोपित आर्किटेक्ट को दून पुलिस ने उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर से गिरफ्तार कर लिया है। छह माह से फरार आरोपित पर पुलिस ने पांच हजार रुपये का इनाम भी घोषित था।
एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर फरार इनामी अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में थाना वसंत विहार की पुलिस ने भी एक वांछित – आरोपित को दबोचा है। पुलिस के – अनुसार, यमुना कालोनी निवासी मोहित पांचाल ने एक बिल्डर को अपार्टमेंट निर्माण के लिए एमडीडीए बा से नक्शा पास कराने के नाम पर 40 लाख का चूना लगा दिया।
शिकायत पर मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही आरोपित फरार चल रहा था। जिस पर पांच हजार रुपये का इनाम भी रखा था। पुलिस ने मुखबिर तंत्र को सक्रिय करने के साथ ही सर्विलांस की सहायता से आरोपित की तलाश की। पुलिस टीम लगातार संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी। मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर इनामी वांछित अभियुक्त मोहित पांचाल को छपरौला बदलपुर, गौतम बुद्ध नगर से गिरफ्तार किया गया।