श्री ललित कुमार पुत्र स्व० किशन लाल निवासी विंग नंबर -07, प्रेमनगर देहरादून द्वारा थाना प्रेम नगर में लिखित प्रार्थना पत्र दिया कि उसके भाई राजेंद्र कुमार मेहंदीरत्ता द्वारा त्याग विलेखपत्र के माध्यम से आर्केडिया ग्रांट स्थित संपत्ति को उनके पक्ष में निष्पादित किया गया था। जिसे बाद में अभियुक्त राजेंद्र कुमार द्वारा कूटरचित दस्तावेज तैयार करते हुए धोखाधड़ी की नियत से किसी अन्य व्यक्ति को विक्रय कर दिया गया। वादी द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र पर जांच के उपरांत थाना प्रेम नगर पर दिनांक 30/12/2024 को मु0अ0स0 254/2024 धारा 420/467/468/471/120बी भादवि पंजीकृत किया गया था, जिसकी विवेचना उप निरीक्षक प्रवीण कुमार सैनी के सुपुर्द हुई।
अभियोग की विवेचना के दौरान तथ्य प्रकाश में आये कि अभियुक्त राजेन्द्र कुमार मेंहदीरत्ता पुत्र स्व० किशन लाल निवासी प्रेमनगर देहरादून द्वारा मौजा आर्केडियाग्रांट स्थित सम्पत्ति को कूटरचित दस्तावेज तैयार कर धोखाधडी करते हुए किसी अन्य व्यक्ति को विक्रय किया गया। मुक़दमा उपरोक्त की विवेचना में अभियुक्त राजेन्द्र कुमार द्वारा अपनी पत्नी के साथ मिलकर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर धोखा-धड़ी करना पाये जाने पर अभियोग में पर्याप्त सबूतों के आधार पर अभियुक्त राजेन्द्र कुमार गिरफ्तार किया गया।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त :-
1- अभियुक्त राजेन्द्र कुमार पुत्र स्व० किशन लाल निवासी विंग नंबर 07, प्रेमनगर, देहरादून उम्र 55 वर्ष
पुलिस टीम :-
1- उ0नि0 प्रवीन सैनी – (विवेचक)
2- का0 प्रवीण