STF की जांच में खुलासा हुआ है कि यह भारी मात्रा में गांजा झारखंड से कंटेनर ट्रक में भरकर लाया जा रहा था, जिसे उधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर, गदरपुर और बाजपुर जैसे इलाकों में स्थानीय ड्रग्स पेडलरों के जरिए सप्लाई किया जाना था।
गिरफ्तार तस्कर की पहचान
गिरफ्तार तस्कर की पहचान राजू अली पुत्र रहमत अली, निवासी ग्राम बिलवा, थाना फरदान, जनपद लखीमपुर खीरी (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। अभियुक्त पेशे से ड्राइवर है और अक्सर उत्तराखंड से अन्य राज्यों में सामान पहुंचाने का कार्य करता है। पूछताछ में उसने बताया कि वापसी में वह मादक पदार्थों की तस्करी करता है।
झारखंड से लाया गया गांजा, मुख्य सरगना की तलाश जारी
STF की पूछताछ में अभियुक्त ने खुलासा किया कि इस बार वह रुद्रपुर स्थित एक प्लाई फैक्ट्री से माल झारखंड पहुंचाने गया था। वापसी में उसने सुरेश गुप्ता नामक व्यक्ति के कहने पर गांजा लोड किया और उसे उत्तराखंड में डिलीवर करने की योजना थी। सुरेश गुप्ता की तलाश की जा रही है, जो इस तस्करी रैकेट का मास्टरमाइंड माना जा रहा है।
STF की सक्रियता और अपील
इस बड़ी कार्रवाई में STF के मुख्य आरक्षी गोविंद सिंह की अहम भूमिका रही। STF अब अन्य स्थानीय ड्रग्स पेडलरों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की तैयारी में जुट गई है।
बरामदगी का विवरण:
-
गांजा: 04 क्विंटल 34 किलोग्राम
-
वाहन: आयशर कंटेनर (UK06CB 4534)
-
गिरफ्तार अभियुक्त: राजू अली (उम्र 35 वर्ष)
-
वांटेड: सुरेश गुप्ता (पता अज्ञात)
नागरिकों से STF की अपील
उत्तराखंड STF ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे मादक पदार्थों से संबंधित किसी भी तरह की सूचना एनसीबी (NCB) भारत सरकार के पोर्टल http://www.ncbmanas.gov.in या मोबाइल ऐप के माध्यम से साझा कर सकते हैं।
इसके अलावा, मादक पदार्थों की सूचना देने हेतु STF ने निम्नलिखित संपर्क नंबर भी जारी किए हैं:
-
टोल फ्री नंबर: 1933
-
STF कार्यालय संपर्क: 0135-2656202, 9412029536