Biometric Verification में पकड़ा गया आरोपी
यह घटना केंद्रीय विद्यालय एफ.आर.आई. (Kendriya Vidyalaya F.R.I.) परीक्षा केंद्र की है, जहां BIOMETRIC ATTENDANCE के मिलान में गड़बड़ी सामने आने के बाद परीक्षा केंद्राधीक्षक को शक हुआ। जांच में पता चला कि असली अभ्यर्थी की जगह कोई और युवक परीक्षा दे रहा था।
आरोपी की पहचान और विवरण
गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान श्री चंद पुत्र सेधी लाल, निवासी नगला गोकुल, पोस्ट चंद्रावर, फिरोजाबाद (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। वह सौरभ सिंह पुत्र पप्पू सिंह की जगह परीक्षा दे रहा था।
सख्त कानून के तहत दर्ज हुआ केस
Public Examinations (Prevention of Unfair Means) Act 2024, BNS section 318(4)/61(2)
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ Public Examinations (Prevention of Unfair Means) Act 2024 की धारा 3/4/10/11 और भारतीय दंड संहिता (BNS) की धारा 318(4)/61(2) के अंतर्गत थाना कैंट में मामला दर्ज किया है।
एक ही दिन में 17 अभ्यर्थी नकल करते पकड़े गए
सिर्फ यही एक मामला नहीं, बल्कि 18 मई 2025 को आयोजित इसी परीक्षा में 17 अन्य अभ्यर्थियों को भी अनुचित साधनों का उपयोग करते हुए पकड़ा गया। इनके खिलाफ थाना पटेल नगर और थाना डालनवाला में तीन अलग-अलग मुकदमे दर्ज किए गए हैं।
पुलिस कर रही विस्तृत पूछताछ
फिलहाल देहरादून पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इसके पीछे कोई बड़ा संगठित गिरोह तो नहीं है। पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे की कार्यवाही की जा रही है।
