घटना का विवरण
दिनांक 29 अगस्त 2025 को वादी देवेन्द्र सिंह पोखरियाल निवासी छिद्दरवाला ने कोतवाली रायवाला में शिकायत दर्ज कराई थी कि 28 अगस्त 2025 की रात उनकी दुकान का शटर तोड़कर अज्ञात चोरों ने लगभग 30-35 हजार रुपये नकद और अन्य सामान चोरी कर लिया। इस मामले में मु0अ0सं0- 149/25 धारा 305(A)/331(4) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
पुलिस की कार्यवाही
एसएसपी देहरादून के निर्देश पर गठित पुलिस टीम ने घटना स्थल और आसपास लगे CCTV फुटेज की जांच की। मुखबिर की सूचना और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने तीन पानी फ्लाईओवर के नीचे से एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया और एक विधि विवादित किशोर को संरक्षण में लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त और बरामदगी
-
अभियुक्त:
-
रोहन थापा, पुत्र लक्ष्मण थापा, निवासी – साईं मंदिर के पास, लाल तप्पड़, थाना डोईवाला, उम्र – 18 वर्ष
-
एक विधि विवादित किशोर
-
-
बरामद सामान:
-
₹13,900/- नगद
-
21 डिब्बी सिगरेट
-
काला बैग (पासबुक व आधार कार्ड सहित)
-
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार अभियुक्त नशे का आदी है और पूर्व में भी कई चोरी की घटनाओं में जेल जा चुका है। उस पर रायवाला और ऋषिकेश थानों में दर्ज कई मुकदमे हैं, जिनमें चोरी, नकबजनी और चोरी का माल खरीदने से संबंधित धाराएं शामिल हैं।
पुलिस टीम
-
उप निरीक्षक आदित्य सैनी
-
हेड कांस्टेबल राजीव यादव
-
कांस्टेबल अरविन्द