सुबह जब कर्मचारी कार्यालय पहुंचे तो उन्होंने देखा कि छत टूटी हुई है और बिजली के तार तहस-नहस पड़े हैं। इससे पूरे विभाग में हड़कंप मच गया।
छत तोड़कर ऑफिस में घुसा चोर
मिली जानकारी के अनुसार, चोर रविवार को दिनदहाड़े निगम परिसर में पहुंचा और रोशनदान का शीशा तोड़कर भूमि अनुभाग के अधिकारी कक्ष में दाखिल हुआ। चोर ने फाल्स सीलिंग तोड़कर अंदर घुसने की कोशिश की, लेकिन उसी दौरान वह नीचे गिर गया। अचानक गिरने से घबराया चोर वहां से बिना कुछ चोरी किए ही भाग निकला।
फाल्स सीलिंग और कंप्यूटर सिस्टम को नुकसान
हालांकि चोर किसी कीमती सामान को चुरा नहीं सका, लेकिन उसकी इस हरकत से कार्यालय की फाल्स सीलिंग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इसके साथ ही कमरे में रखे कंप्यूटर और यूपीएस भी टूट गए। घटना के बाद कर्मचारियों ने तत्काल इसकी सूचना नगर निगम प्रशासन और पुलिस को दी।
पुलिस जांच में जुटी
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे घटनास्थल का मुआयना किया। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि चोर छत तोड़कर अंदर दाखिल हुआ था। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है ताकि आरोपी की पहचान कर उसे जल्द गिरफ्तार किया जा सके।
लोगों में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल
राजधानी में लगातार बढ़ती चोरी और सेंधमारी की घटनाओं से लोगों में दहशत का माहौल है। खास बात यह है कि अब अपराधी सरकारी कार्यालयों को भी निशाना बना रहे हैं। इससे प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था पर भी गंभीर सवाल उठने लगे हैं।











