उत्तराखंड में सरकारी निर्माण कार्यों में घोटालों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला रुड़की स्थित उप संभागीय परिवहन कार्यालय (एआरटीओ) भवन का है, जहां करोड़ों रुपये की लागत से चल रहे निर्माण कार्य में गंभीर वित्तीय अनियमितताएं सामने आई हैं। शासन को मिली जांच रिपोर्ट में कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं, जिसके बाद परिवहन सचिव ब्रजेश कुमार संत ने इस मामले की 15 दिन के अंदर विस्तृत जांच रिपोर्ट तलब की है। इस जांच का जिम्मा संयुक्त परिवहन आयुक्त सनत कुमार सिंह को सौंपा गया है।