उत्तराखंड के बाजपुर दोराहा रामपुर हाईवे पर बेरिकेड लगा कर हो रही है जिला पंचायत उधमसिंहनगर की अवैध वसूली
देहरादून: बाजपुर दोराहा रामपुर हाईवे पर बेरिकेड लगा कर कागज चैक करने के नाम पर जमकर अवैध वसूली की जा रही है।
यहां पर 1 दिन में हजारों की संख्या में ओवरलोड वाहन निकलते हैं और चेक पोस्ट पर सलामी देकर जाते हैं।
आपको बता दें कि इस चेक पोस्ट पर जिला पंचायत सदस्य के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है।साथ ही खाली गाड़ियों से भी जिला पंचायत की वसूली करने वाले अवैध वसूली करते हैं।
जबकि यह अवैध वसूली नियम विरुद्ध है हाईवे पर बेरिकेड लगा कर यह वसूली नहीं की जा सकती है क्योंकि यह ठेका ट्रैफिक पार्किंग का है जो दस्तावेज ठेकेदार के गुंडे दिखा रहे है वो ट्रैफिक पार्किंग शुल्क के है जबकि यह हाईवे है इसको जाम करके बैरीगेट लगाकर गाड़ियों को रोका जाता है जिस कारण हाईवे पर लंबा जाम लग जाता है और ड्राइवरों से मारपीट गाली गलोच करना तो आम बात है प्रशासन भी इस तरफ कोई ध्यान नही दे रहा है।
लोगो ने विभाग के बड़े अधिकारियों पर सवाल खड़े किए हैं कहा कि क्षमता से अधिक माल भरकर भारी वाहनों से नौ सौ रूपये तक लेते है।
उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड सीमा पर तैनात स्थानीय पुलिस पर भी सवाल उठ रहे हैं यहां से रोज सैकड़ों की तादाद मे ओवरलोड खनन वाहन उत्तर प्रदेश की सीमा मे प्रवेश करते हैं ऐसा नहीं है की प्रशासन को इसकी जानकारी नहीं है यह सब खेल स्थानीय प्रशासन की मिलीभगत से चल रहा है.
गाड़ी ड्राइवरों का कहना है कि अवैध वसूली को उनके चेले अंजाम देते हैं जो ईट से लेकर सब्जी तक के वाहनों को रोक कर अवैध वसूली करते हैं।