कोटद्वार में कोरोना नियम तार तार कर्फ्यू के पहले दिन उमड़ी भीड़
रिपोर्ट : मनोज नौडियाल
कोटद्वार। शाम को सात बजे से कर्फ्यू लगने की घोषणा के बाद बुधवार को बाजार में खूब भीडभाड़ देखी गयी, सुबह से लोग अपने घरों से बाहर निकलकर बाजारों में खरीदारी करने के लिए जुट गये। बाजार में भीड़भाड होने से सोशल डिस्टेंसिंग भी खूब धज्जियां उडती देखी गयी। हालांकि अधिकांश लोगों के मुंह पर मास्क देखे गये है। गौरतलब है कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के प्रकोप को देखते हुए प्रदेश सरकार ने सख्ती दिखाते हुए पुलिस प्रशासन को कोरोना नियमों का पालन करवाने के निर्देश दिये है। प्रदेश सरकार के नये आदेश आने के बाद अब लोगों ने कर्फ्यू लगने से पहले ही बाजारों में आकर खूब खरीददारी शुरू कर दी है। गोखले मार्ग सहित झंडाचौक के बाजारों में लोग जरूरी सामान खरीदते हुए देखे गये,इस दौरान लोग कोरोना संक्रमण के नियमों का उल्लघंन करते हुए भी देखे गये। लोगों के द्वारा बिल्कुल भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है। जिससे अब कोरोना संक्रमण फैलने की ज्यादा संभावना बढती नजर आ रही है।