बड़ी खबर: बागेश्वर उपचुनाव 2023 की तिथि घोषित। उपचुनाव की अधिसूचना जारी..
बागेश्वर: उत्तराखंड से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है उत्तराखंड की बागेश्वर विधान सभा उपचुनाव की तिथि की घोषणा उपचुनाव का नोटिफिकेशन इलेक्शन कमीशन ऑफ़ इंडिया ने जारी किया, 10 अगस्त से 17 अगस्त के बीच नामांकन होगा।
बागेश्वर उप चुनाव की तारीको का हुआ एलान,
10 अगस्त को होगी चुनाव की अधिसूचना जारी,
17 अगस्त को होगा नामांकन, 18 अगस्त को होगी जांच
21 अगस्त को नाम वापसी की तिथि,
5 सितंबर को होगा मतदान, 8 अगस्त को होगी मतगणना
केंद्रीय चुनाव आयोग ने मंगलवार को 6 राज्यों में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है। इन सभी सीटों पर 5 सितंबर को उपचुनाव होगा। जिसमें उत्तर प्रदेश, केरल, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, झारखंड एक-एक सीट और त्रिपुरा में 2 सीटों पर वोट डाले जाएंगे।
केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश की घोसी, उत्तराखंड की बागेश्वर, बंगाल की धुपगुड़ी, झारखंड की डुमरी, केरल की पुथुपल्ली, त्रिपुरा की बॉक्सानगर और धनपुर सीट पर वोट डाले जाएंगे। जिसके परिणाम 8 सितंबर को आएंगे।
बता दें कि झारखंड की डुमरी विधानसभा सीट जगरनाथ महतो के निधन के बाद खाली हुई थी। इसी तरह केरल की पुथुपल्ली विधानसभा सीट ओमान चांडी, त्रिपुरा की बोक्सानगर सीट समसुल हक, पश्चिम बंगाल की धुपगुरी (एससी) विधानसभा सीट बिष्णु पांडे और उत्तराखंड की बागेश्वर (एससी) सीट चंदन राम दास के निधन के बाद रिक्त हुई थी।
त्रिपुरा की एक अन्य धानपुर विधानसभा सीट प्रतिमा भैमिक के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी। इसी तरह उत्तर प्रदेश की घोसी विधानसभा सीट दारा सिंह चौहान के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी।