क्वारंटाइन सेंटर के खस्ताहाल
रिपोर्ट- मनोज नौडियाल
कोटद्वार। कोरोना से निपटने के लिए उत्तराखंड सरकार जितने भी दावे कर रही हैं, वह धरातल से कोसों दूर है। कोटद्वार के गुरु राम राय पब्लिक स्कूल में बने क्वारंटाइन सेंटर में 108 प्रवासी रखे गए हैं। उनका कहना है कि, सेंटर में सुविधाओं का अभाव है। शौचालय की कमी है। सफाई व्यवस्था ठीक प्रकार से नहीं है। भोजन भी देर से मिलता है। मच्छर भी बहुत ज्यादा हैं। डॉक्टर भी चेकअप करने के लिए नहीं आते।
वहीं इस मामले पर राजनेताओं की बयान बाजी भी शुरू हो गई है। कोटद्वार के पूर्व विधायक शेलेन्द्र सिंह रावत और कांग्रेसी नेता महेंद्र रावत क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण करने आए और वहां उन्होंने कुछ राहत सामग्री भी वितरित की। साथ ही राजनीति न करने के बहाने से प्रशासन और सरकार पर सवाल भी खड़े कर दिए।