पुलिस की कार्रवाई, एक छात्र गिरफ्तार
फायरिंग मामले की गंभीरता को देखते हुए देहरादून SSP अजय सिंह ने जांच के निर्देश दिए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और छात्रों से पूछताछ की। इसमें दो छात्रों के शामिल होने की जानकारी मिली। पुलिस टीम ने दबिश देकर मथुरा निवासी छात्र वेद भारद्वाज को गिरफ्तार किया।
आरोपी के पास से एक देसी तमंचा, एक जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद हुआ। पुलिस के मुताबिक वेद भारद्वाज प्रेमनगर की एक यूनिवर्सिटी में बीफार्मा तृतीय वर्ष का छात्र है।
क्यों हुई फायरिंग? आरोपी ने किया खुलासा
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि यूनिवर्सिटी के दो छात्र गुटों में लंबे समय से वर्चस्व की लड़ाई चल रही है। गर्मियों की छुट्टियों से पहले दोनों गुटों में विवाद हुआ था, जिसके बाद नए सत्र की शुरुआत से ही टकराव बढ़ गया। इसी विवाद में दूसरे गुट को डराने के लिए हॉस्टल के बाहर फायरिंग की गई।
पिछले एक साल में प्रेमनगर क्षेत्र की बड़ी वारदातें
-
4 अक्टूबर 2024: विधौली क्षेत्र में छात्रों के दो गुटों में विवाद के बाद कई राउंड फायरिंग।
-
24 मार्च 2025: छात्रों के झगड़े में 20 राउंड फायरिंग, कार पर भी गोलियां चलाई गईं।
-
16 अप्रैल 2025: नंदा की चौकी क्षेत्र में छात्र की पिस्तौल से चली गोली से मौत।
-
24 अगस्त 2025: हॉस्टल के बाहर फायरिंग, पुलिस ने एक छात्र को पकड़ा।
पुलिस की अगली कार्रवाई
प्रेमनगर थाना प्रभारी कुंदन राम के मुताबिक, CCTV फुटेज में दो छात्र फायर करते नजर आए। गिरफ्तार आरोपी के अलावा सहारनपुर निवासी दूसरे छात्र की तलाश जारी है। पुलिस की चार टीमें दबिश दे रही हैं।