जंगल में कट्टे से मिला शव
22 सितंबर 2025 की सुबह कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि पितांबरपुर मजार के पास जंगल में एक सफेद कट्टे में युवती का शव पड़ा है। थाना बसंत विहार पुलिस मौके पर पहुंची तो कट्टे के अंदर बंधी हुई हालत में युवती का शव मिला। मृतका की पहचान विशाखा (उम्र 22 वर्ष), निवासी स्मिथनगर, प्रेमनगर के रूप में हुई।
हत्या का खुलासा: भाई और किरायेदार पर शक
पुलिस जांच में सामने आया कि घटना से पहले मृतका का अपने भाई विशाल से विवाद हुआ था। परिजनों ने भी विशाल पर हत्या का संदेह जताया। सीसीटीवी फुटेज में मृतका के घर से एक सफेद कट्टे को मोटरसाइकिल पर ले जाते हुए दो लोग दिखाई दिए। जांच में इनकी पहचान मृतका के भाई विशाल और उसके किरायेदार लोकेन्द्र उर्फ राजा के रूप में हुई।
कैसे हुआ हत्या का खुलासा
पुलिस ने राजा को हिरासत में लेकर पूछताछ की। राजा ने कबूल किया कि 21 सितंबर की रात नशे की हालत में विशाल ने अपनी बहन विशाखा के हाथ-पैर बांधकर उसके साथ मारपीट की, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद विशाल ने शव ठिकाने लगाने के लिए राजा को बुलाया। दोनों ने मिलकर शव को सफेद कट्टे में भरकर मोटरसाइकिल से टी-स्टेट के जंगल में गड्ढे में फेंक दिया।
गिरफ्तारी और फरार आरोपी
पुलिस ने लोकेन्द्र उर्फ राजा (26 वर्ष), निवासी बिजनौर, हाल किरायेदार स्मिथनगर प्रेमनगर को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि मुख्य आरोपी और मृतका का भाई विशाल घटना के बाद से फरार है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है।