कहते हैं, किस्मत कब पलट जाए, कोई नहीं जानता। ऐसा ही कुछ हुआ उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के रहने वाले रवि बिष्ट के साथ। दिल्ली में होटल शेफ की नौकरी करने वाले रवि को सफर के दौरान मोबाइल पर ऑनलाइन फैंटेसी गेम खेलना करोड़पति बना गया। उन्होंने My11Circle ऐप पर टीम बनाकर न सिर्फ 3 करोड़ रुपये जीते, बल्कि एक कार, एक बुलेट मोटरसाइकिल और एक महंगा मोबाइल फोन भी अपने नाम किया।