देहरादून : जिलाधिकारी सविन बंसल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट परिसर स्थित ऋषिपर्णा सभागार में जिला चिकित्सालय (कोरोनेशन) की चिकित्सा प्रबंधन समिति की पहली त्रैमासिक बैठक संपन्न हुई। बैठक में मरीजों को बेहतर सुविधा देने और तीमारदारों की समस्याओं को कम करने को लेकर कई अहम फैसले लिए गए।
‘‘रक्त गरुड़’’ की होगी तैनाती, तीमारदारों को मिलेगी बड़ी राहत
जिलाधिकारी ने जानकारी दी कि मई माह से जिला अस्पताल में ‘‘रक्त गरुड़’’ नामक एक डेडिकेटेड वाहन की तैनाती की जाएगी, जिससे तीमारदारों को ब्लड लाने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।
अब ठेके का खाना बंद, महिला स्वयं सहायता समूह से मिलेगा पौष्टिक आहार
कोरोनेशन अस्पताल में ठेकेदारी भोजन व्यवस्था को समाप्त कर, हिलांस कैंटीन के माध्यम से पौष्टिक और गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। रसोई का संचालन महिला स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से किया जाएगा। जिलाधिकारी ने इस व्यवस्था को सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) को दी है।
नवजात शिशुओं के लिए एसएनसीयू में डबल बेड की व्यवस्था
जिलाधिकारी द्वारा हाल ही में शुरू की गई 6 बैड वाली एसएनसीयू यूनिट को अब बढ़ाकर 12 बैड का किया जाएगा ताकि नवजातों को बेहतर इलाज मिल सके।
प्रसव रेफरल पर नाराज डीएम, जांच के दिए आदेश
अस्पताल से प्रसव मामलों में अधिक रेफरल होने पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी जताई। उन्होंने मसूरी में गायनी और कोरोनेशन में निश्चेतक विभाग की कार्यप्रणाली की विस्तृत जांच के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) को दिए।
फार्मासिस्ट की तत्काल व्यवस्था, हिलांस कैंटीन और ब्लड बैंक निर्माण तेज
अस्पताल में फार्मासिस्ट की आवश्यकता को देखते हुए जिलाधिकारी ने आउटसोर्सिंग के माध्यम से तत्काल नियुक्ति के निर्देश दिए हैं। साथ ही, हिलांस कैंटीन और ब्लड बैंक का निर्माण कार्य तेज गति से चल रहा है और जल्द ही इनका उद्घाटन भी किया जाएगा।
9.07 करोड़ का बजट अनुमोदित
बैठक में वर्ष 2025-26 के लिए 9.07 करोड़ रुपये का बजट भी अनुमोदित किया गया। साथ ही नए प्रस्तावों को भी स्वीकृति मिली जिससे स्वास्थ्य सेवाओं में व्यापक सुधार देखने को मिलेगा।