डॉ. महेश चंद्र साहू को मिला पहला स्थान
रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर, भुवनेश्वर (Regional Medical Research Centre, Bhubaneswar) के डॉ. महेश चंद्र साहू ने पर्यावरण श्रेणी (Environmental Category) में शोध पत्र प्रतियोगिता (Research Paper Competition) में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
तकनीकी साक्षरता और एआई की भूमिका पर बल
AI और IoT से बदल रही माइक्रोबायोलॉजी की दुनिया
सम्मेलन के समापन सत्र में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. नरपिंदर सिंह (Vice Chancellor Dr. Narpinder Singh) ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि माइक्रोबायोलॉजी में तकनीकी साक्षरता (Technical Literacy) अत्यंत आवश्यक है।
उन्होंने बताया कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), मशीन लर्निंग (Machine Learning) और इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) जैसी तकनीकों का प्रयोग खाद्य सुरक्षा (Food Safety), स्वास्थ्य (Healthcare) और बैक्टीरिया की पहचान (Bacteria Detection) जैसे क्षेत्रों में किया जा रहा है।
डॉ. सिंह ने छात्रों को AI-Driven Image Analysis पर रिसर्च करने के लिए प्रेरित किया, ताकि सूक्ष्म जीवों की कॉलोनियों की पहचान अधिक प्रभावी ढंग से हो सके।
अन्य विजेताओं की सूची
अन्य श्रेणियों में भी शोधकर्ताओं ने दिखाया उत्कृष्ट प्रदर्शन
-
पोस्टर (Poster) – पर्यावरण श्रेणी: सुभमोय पाणिग्रही, लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, पंजाब
-
शोध पत्र – प्लांट-माइक्रोब इंटरेक्शन: निकिता बंसल, ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी
-
पोस्टर – प्लांट श्रेणी: ओमांश ठाकुर, वन अनुसंधान संस्थान
-
शोध पत्र – चिकित्सा श्रेणी (Medical Category): राजन मल्होत्रा, मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज, फरीदाबाद
-
पोस्टर – चिकित्सा श्रेणी: अर्पित शर्मा, शूलिनी इंस्टिट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज एंड बिजनेस मैनेजमेंट, सोलन
-
शोध पत्र – बायोइन्फॉर्मेटिक्स (Bioinformatics): ओम लक्ष्मण डोले, सिक्किम प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, गंगतोक
-
पोस्टर – बायोइन्फॉर्मेटिक्स: मुतामन मोहम्मद अलसमानी हागो, ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी
नई पुस्तक का विमोचन
सस्टेनेबल एग्रीकल्चर पर नई किताब
सम्मेलन के दौरान माइक्रोबायोलॉजी विभाग की एचओडी प्रो. अंजू रानी (Prof. Anju Rani) और शिक्षक डॉ. देबाशीष मित्र (Dr. Debashish Mitra) द्वारा लिखित पुस्तक ‘Bio-Control Agents for Sustainable Agriculture’ का विमोचन भी किया गया।
संयुक्त आयोजन
माइक्रोबायोलॉजी विभाग और अन्य संस्थानों का योगदान
इस राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन माइक्रोबायोलॉजी विभाग और बायोटेक्नोलॉजी विभाग ने Microbiology Society of India और Tagzeen Training and Research Institute के सहयोग से किया।
