टिहरी गढ़वाल। जिलाधिकारी नितिका खण्डेलवाल के निर्देश पर जिला प्रशासन, पुलिस विभाग और औषधि नियंत्रण प्रशासन की संयुक्त टीम ने बुधवार को तपोवन ढालवाला, मुनि की रेती और कैलाश गेट क्षेत्र में औचक निरीक्षण किया।
12 दवा दुकानों का परीक्षण
निरीक्षण के दौरान कुल 12 दवा दुकानों की जांच की गई। इनमें से 3 दुकानों पर गंभीर अनियमितताएँ पाई गईं। जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उन दुकानों के क्रय-विक्रय पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी।
संयुक्त टीम की भूमिका
निरीक्षण के दौरान टीम में
-
वरिष्ठ औषधि निरीक्षक चन्द्र प्रकाश नेगी,
-
औषधि निरीक्षक ऋषभ धामा,
-
एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी शामिल रहे।
प्रशासन की सख्ती
जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में औषधि दुकानों की नियमित जांच की जाएगी और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।