पिथौरागढ़ हरिकेंस की कमजोर शुरुआत
पहले बल्लेबाजी करते हुए पिथौरागढ़ हरिकेंस निर्धारित 20 ओवरों में सिर्फ 68 रन ही बना पाईं।
-
मनीषा कुमार (18 रन, 26 गेंद) और अनन्या मेहरा (20 रन, 24 गेंद) ने स्थिर शुरुआत जरूर दी, लेकिन मध्यक्रम ध्वस्त हो गया।
-
टिहरी क्वीन्स की गेंदबाज सभ्या (3 विकेट, 10 रन) और कनिका नेगी (4 विकेट, 13 रन) ने विपक्षी टीम की रीढ़ तोड़ दी।
टिहरी क्वीन्स की जीत में अंकिता बिष्ट का अहम योगदान
69 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए क्वीन्स की शुरुआत थोड़ी लड़खड़ाई और उन्होंने जल्दी ही तीन विकेट गंवा दिए। लेकिन, अंकिता बिष्ट ने संयमित बल्लेबाजी करते हुए 31 रन (26 गेंद, 4 चौके)* बनाए और टीम को 12.4 ओवर में जीत दिला दी।
प्लेयर ऑफ द मैच – कनिका नेगी
टिहरी क्वीन्स की जीत में अहम भूमिका निभाने वाली कनिका नेगी को उनके शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन (4/13) के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
यह पुरस्कार उन्हें डॉ. सोनिया आनंद रावत (उत्तराखंड रत्न, सारेगामापा फेम, गूँज सोसाइटी की निदेशक) द्वारा प्रदान किया गया।
अगला मुकाबला – हरिद्वार स्टॉर्म बनाम मसूरी थंडर्स
महिला यूपीएल 2025 का अगला मैच हरिद्वार स्टॉर्म और मसूरी थंडर्स के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमें अब तक अंक तालिका में खाता नहीं खोल पाई हैं, इसलिए यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने वाला है।