प्रमुख निर्णय व निर्देश:
-
शहर में नो पार्किंग जोन में अवैध रूप से खड़ी गाड़ियों की सीधी जब्ती होगी।
-
क्रेनों की संख्या डबल की जाएगी ताकि कार्रवाई तेज की जा सके।
-
10 अति व्यस्ततम जंक्शन की DPR तैयार, इस माह शासन को भेजी जाएगी।
-
आईएसबीटी–कारगी मोड़ भूमि अधिग्रहण प्रस्ताव तैयार, जल्द शासन को भेजा जाएगा।
-
इंदिरा मार्केट रिडेवलपमेंट व नए आढ़त बाजार निर्माण की साप्ताहिक समीक्षा होगी।
-
ऑफ स्ट्रीट, ऑन स्ट्रीट व मल्टीलेवल पार्किंग की संख्या में होगा इजाफा।
-
रेस्ड जेब्रा क्रॉसिंग निर्माण के लिए लोनिवि को फंड आवंटित।
-
गूगल सीट पर विभागों द्वारा योजना अद्यतन किए जाने के निर्देश।
शहर की भीड़भाड़ को देखते हुए यह प्लान लागू होगा:
-
मौहब्बेवाला से राजपुर रोड व धूलकोट से कुआंवाला तक दो कोरिडोर योजनाएं।
-
अवैध पार्किंग व सवारी चढ़ाने-उतारने पर वाहन सीज कर रेंजर्स ग्राउंड या काबुल हाउस भेजे जाएंगे।
-
कमर्शियल कॉम्प्लेक्स में पार्किंग स्थानों का अन्य कार्यों में उपयोग होने पर होगी कार्रवाई।
-
साइकिल ट्रैक, जेब्रा क्रॉसिंग, फुटपाथ, लेन मार्किंग, ट्रैफिक सिग्नल जैसी सुविधाएं होंगी विकसित।
DM ने दिए स्पष्ट निर्देश:
“भविष्य की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए मोबिलिटी रीडेवलपमेंट प्लान व्यवहारिक हो और सभी विभाग आपसी समन्वय से क्रियान्वयन सुनिश्चित करें। प्रत्येक शनिवार मैं स्वयं योजनाओं की समीक्षा करूंगा।”
— सविन बंसल, जिलाधिकारी
सुरक्षित यातायात के लिए ये सुविधाएं होंगी शामिल:
-
प्रत्येक प्रमुख क्रॉसिंग व जंक्शन पर जेब्रा क्रॉसिंग व टेबल टॉप पैदल क्रॉसिंग।
-
फुटपाथ की निरंतरता व सुरक्षित पैदल यात्री मार्ग।
-
बस स्टॉप, ऑटो/टैक्सी स्टैंड को जंक्शन से 50-100 मीटर दूर शिफ्ट किया जाएगा।
-
सड़क साइनबोर्ड, स्टॉप लाइन, लेन मार्किंग, ट्रैफिक लाइट व्यवस्था का सुदृढ़ीकरण।
बैठक में मौजूद रहे:
-
अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) के.के. मिश्रा
-
नगर मजिस्ट्रेट प्रत्युष सिंह
-
एसडीएम हरिगिरि
-
एमडीडीए संयुक्त सचिव गौरव चटवाल
-
लोनिवि अधीक्षण अभियंता ओमपाल सिंह
-
परिवहन अधिकारी दीपक सैनी
-
यातायात पुलिस अधिकारी एवं अन्य विभागीय अधिकारीगण