उत्तराखंड : भारतीय सेना की गोपनीय जानकारी पाकिस्तान की आईएसआई को देने वाले दोषी रमेश कुमार कन्याल निवासी उत्तराखंड पिथौरागढ़ को स्पेशल कोर्ट एनआईए /एटीएस विवेकानंद शरण त्रिपाठी द्वारा 6 साल की सजा सुनाई गई और रमेश कन्याल पर हजार रुपए का अर्थदंड भी लगाया गया।दरअसल रमेश कन्याल 2015 से पाकिस्तान में स्थित भारतीय दूतावास में घरेलू सहायक के तौर पर काम करता था।
एटीएस उत्तर प्रदेश को लगातार जानकारी मिल रही थी कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई झांसा देकर भारतीय नागरिकों को अपने जाल में फंसा रही है। और देश की गोपियों जानकारी हासिल कर रही है
इसके बाद केंद्रीय रक्षा अधिसूचना विभाग के द्वारा एटीएस को सूचना मिली कि रमेश कन्याल आईएसआई को देश की गोपनीय सूचना दे रहा है, जब जांच आगे बढ़ी तो जांच में पाया गया कि रमेश कन्याल 2017 में भारत लौटने के बाद भी आईएसआई को संदेश के जरिए भारतीय सेना के प्रतिष्ठानों की सूचना दे रहा है इसके बाद एटीएस ने 22 मई 2018 में रमेश कायल को उत्तराखंड पिथौरागढ़ उसके निवास स्थान से गिरफ्तार कर लिया था।