देहरादून, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2025 को शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। सोमवार को विकास भवन में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह की अध्यक्षता में तीसरे और अंतिम रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया संपन्न की गई। इस प्रक्रिया में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित सॉफ्टवेयर के माध्यम से जिले के 1090 मतदान स्थलों के लिए पोलिंग पार्टियों को अंतिम रूप से बूथ आवंटित किए गए।
24 जुलाई को पहले चरण का मतदान — चकराता, कालसी और विकासनगर में मतदान की तैयारी पूरी
चुनाव के पहले चरण में चकराता, कालसी और विकासनगर ब्लॉकों के कुल 514 पोलिंग बूथों पर 24 जुलाई को मतदान होगा। इनमें से चकराता ब्लॉक के दूरस्थ क्षेत्रों में तैनात की गई 44 पोलिंग पार्टियां 22 जुलाई को मतदान केंद्रों की ओर रवाना होंगी, जबकि बाकी 470 पोलिंग पार्टियां 23 जुलाई को अपने-अपने गंतव्य के लिए प्रस्थान करेंगी।
-
चकराता में कुल बूथ: 137
-
कालसी में कुल बूथ: 130
-
विकासनगर में कुल बूथ: 247
दूसरे चरण में 28 जुलाई को डोईवाला, सहसपुर और रायपुर में मतदान
पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में 28 जुलाई को डोईवाला, सहसपुर और रायपुर विकासखंडों में मतदान कराया जाएगा। इन क्षेत्रों में कुल 576 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।
1090 बूथों के लिए तैयार की गई 1208 पोलिंग पार्टियां, 6040 कार्मिकों की तैनाती
चुनाव प्रक्रिया के संचालन हेतु जिले भर के 1090 मतदान केंद्रों के लिए रिज़र्व सहित कुल 1208 पोलिंग पार्टियां तैयार की गई हैं। इन पार्टियों में कुल 6040 निर्वाचन कार्मिक नियुक्त किए गए हैं। प्रत्येक पोलिंग पार्टी में पाँच सदस्य होंगे, जिनमें एक पीठासीन अधिकारी, प्रथम, द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ मतदान अधिकारी शामिल हैं। द्वितीय मतदान अधिकारी के रूप में महिला कार्मिक की तैनाती अनिवार्य रूप से की गई है।
रेंडमाइजेशन प्रक्रिया में वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद
रेंडमाइजेशन की इस प्रक्रिया में मुख्य शिक्षा अधिकारी वीके ढौंडियाल, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी रणजीत सिंह चौहान, और एडीआईओ अंकुश पांडेय भी उपस्थित रहे।