दिल्ली : हाल ही में राजधानी दिल्ली में हुए धमाके के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। इसी बीच मंगलवार को दिल्ली हाईकोर्ट परिसर में बम होने की सूचना से हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही दिल्ली हाइकोर्ट को खाली कराया गया और उसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई सूचना मिलते ही बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड मौके पर पहुंचे तथा पूरे परिसर की गहन तलाशी ली गई।

प्रारंभिक जांच में किसी भी प्रकार का विस्फोटक या संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। सुरक्षा एजेंसियों ने इसे फर्जी अलर्ट मानते हुए आगे जांच शुरू कर दी है।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सूचना फोन के माध्यम से मिली थी, जिसके बाद सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत तुरंत तलाशी अभियान शुरू किया गया। हालांकि, तलाशी में कुछ भी संदिग्ध न मिलने के बाद कोर्ट परिसर में स्थिति सामान्य है।

दिल्ली ब्लास्ट के बाद राजधानी की संवेदनशील जगहों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस का कहना है कि अफवाह फैलाने वालों की पहचान की जा रही है और दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
फिलहाल, जांच जारी है और सुरक्षा एजेंसियां अतिरिक्त सतर्कता के साथ निगरानी कर रही हैं।










