बड़ी खबर: अभ्युदय स्टोन क्रेशर की मनमानी पर कार्यवाही की मांग..
थराली: थराली के सुनला में स्थापित अभ्युदय स्टोन क्रेशर की मनमानी से आमजन परेशान हैं कभी भंडारण तो कभी नियमविरुद्ध मानकों से इतर स्टोन क्रेशर संचालित करने के लिए अभ्युदय स्टोन क्रेशर चर्चाओं में रहा है।
अब स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता गजेंद्र रावत ने स्टोन क्रेशर की मनमानी को लेकर जिलाधिकारी चमोली को ज्ञापन भेजते हुए स्टोन क्रेशर पर कार्यवाही की मांग की है ज्ञापन में स्टोन क्रेशर संचालक पर आरोप लगाते हुए कहा कि रीवर ट्रेनिंग से 400 प्रति घनमीटर आरबीएम खरीद के बावजूद भी स्टोन क्रेशर संचालक द्वारा 1800 से 2100 रुपए प्रति घनमीटर की दर से बेचा जा रहा है।
इसके अलावा स्टोन क्रशर संचालक द्वारा रायल्टी में भी अनियमितता बरती जा रही है।
सामाजिक कार्यकर्ता ने स्टोन क्रेशर पर कार्यवाही की मांग की है ताकि आमजन को निर्माण कार्यो में महंगी दरों पर रेत गिट्टी न खरीदनी पड़े साथ ही सरकार को राजस्व का नुकसान भी न उठाना पड़े।