सुपर एक्सक्लूसिव: डेरा प्रमुख तरसेम सिंह के हत्यारे आए पहचान में, होगी सख्त कार्यवाही-सूत्र
ऊधम सिंह नगर: नानकमत्ता गुरुद्वारा डेरा प्रमुख तरसेम सिंह की हत्या मामले पर उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार का दावा है कि दोनों हमलावरों की पहचान कर ली गई है. ये दोनों मोटरसाइकिल पर सवार होकर वहां पहुंचे थे.
पुलिस उनकी गतिविधियों और आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटाई रही है. एसटीएफ की टीम भी वहां पहुंच गई है और जिले के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं।
डीजीपी अभिनव कुमार ने कहा कि हमने इस संबंध में पड़ोसी राज्यों की पुलिस फोर्स से भी संपर्क किया है, हम यूपी एसटीएफ, पंजाब की एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स से भी लगातार संपर्क में हैं. हम राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसियों के संपर्क में भी हैं और उनसे सहयोग मांगा है. हमने कई टीमों को लगाया है. हम इस पूरे मामले का खुलासा करेंगे और अगर इसके पीछे कोई साजिश या अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन है तो उसका भी पर्दाफाश कर देंगे. इसके सभी दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होगी।
बाइक सवार दो बदमाशों ने बाबा तरसेम सिंह को मारी थी गोली
नानकमत्ता गुरूद्वारे के प्रमुख जत्थेदार बाबा तरसेम सिंह की दो बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. घटना गुरुवार सुबह की है जब तरसेम सिंह रोज की तरह डेरे पर बैठे थे. तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. आनन-फानन में तरसेम सिंह को खटीमा के अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. बता दें कि नानकमत्ता साहिब सिखों का प्रमुख धर्मस्थल हैं और यहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते है. बाबा तरसेम सिंह की हत्या से पूरे प्रदेश में हड़कंप मचा हुआ है।
नानकमत्ता गुरुदारे के प्रमुख जत्थेदार थे बाबा तरसेम सिंह बाबा तरसेम सिंह लंबे समय से श्री नानकमत्ता गुरुद्वारे के कार सेवा प्रमुख थे. वो हमेशा समाजसेवा और जनहित के कामों में आगे रहते थे. वो सभी की मदद करते थे. उन्होंने इस गुरुद्वारे के पुनर्निर्माण में अपने पूरा जीवन समर्पित कर दिया था. गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब में कार सेवा की देखरेख की सारी जिम्मेदारी बाबा जी निभाते थे. जिस डेरे के वो प्रमुख थे उसकी ओर से स्कूल, गुरुद्वारे में सेवा के अलावा तथा किसी तरह की आपदा के दौरान लंगर व राहत सामग्री पहुंचाने का काम किया जाता है. उनके सेवा कार्यों की चर्चा दिल्ली तक थी. बाबा तरसेम सिंह के निधन से उत्तराखंड में सियासत के गरमाने के आसार हैं. इसकी वजह ये है कि नानकमत्ता गुरुद्वारा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह सत्ता और विपक्ष में काफी पैठ रखते थे।
खबर अपडेट हो रही है…..