कड़ाके की ठंड के बावजूद मदद के लिए आगे आई महापौर। निभाया मानवता का धर्म
ऋषिकेश-तीर्थ नगरी धीरे धीरे सर्द हवाओं की चपेट में आने लगी है।सुबह घने कोहरे और रात को पड़ रहे पाले के चलते आसराविहिनों की मुश्किलें भी बड़ने लगी हैं।खुले आसमान के नीचे सोने वालों को राहत पहुचाने के लिए नगर निगम महापौर ने मोर्चा संभाल लिया है।मंगलवार की शांम महापौर अनिता ममगाई ने आई एस बी टी क्षेत्र में गरीब तबके के लोगों को ठंड से राहत पहुंचाने के लिए रजाईयां वितरित की।रोटरी क्लब के सहयोग से चले अभियान के प्रथम चरण में पचास से ज्यादा लोगों को रजाईयां वितरित की गई।
अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त धार्मिक एवं पर्यटन नगरी ऋषिकेश में कडाके की ठंड शुरू होते ही निगम प्रशासन हरकत में आ गया है।प्रशासन की और से आसराविहिनों के लिए रजाई एवं कम्बल वितरण अभियान शुरु किया गया है।शहर के समाजसेवी संगठनों का भी इसमें सहयोग लिया जा रहा है।नगर निगम महापौर ममगाई ने जानकारी देते हुए बताया कि आज रोटरी क्लब के सहयोग से बड़ी संख्या में गरीबो एवं मजलूमों को रजाईयां वितरित की गई।शहर में सर्दी के प्रकोप को देखते हुए यह अभियान शुरू किया गया है।जोकि चरणबद्ध तरीके से अगले दो माह तक लगातार जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि नगर निगम प्रशासन द्वारा जल्द ही शहर के विभिन्न क्षेत्रों में अलाव की व्यवस्था शुरू करा दी जाएगी ।कमजोर एवं गरीब तबके के लोगों को कंबल बांटने का अभियान भी निरंतर जारी रहेगा ।उन्होंने मानवता की सेवा के लिए शहर के अन्य सामाजिक संगठनों से भी इस तरह के अभियान में सहयोग की अपील की।अभियान में मुख्य नगर आयुक्त नरेंद्र क्विरियाल, पार्षद चेतन चौहान, पार्षद कमलेश जैन, पार्षद राजू बिष्ट,पार्षद विजय बडोनी, पार्षद विजेंद्र मोघा, पार्षद अजीत गोलडी,रोटरी क्लब अध्यक्ष नितिन गुप्ता, पवन शर्मा,संजय अग्रवाल, गोविंद अग्रवाल, डॉ हरिओम अग्रवाल, डॉ डी के श्रीवास्तव, नवीन अग्रवाल, संजय बंसल,राकेश फूल,पंकज पावा, गोपाल अग्रवाल, गोपाल डॉ रवि कौशल, डॉ राजेन्द्र गर्ग, मनु कोठारी, सुनील उनियाल, गौरव केन्थुला, नवीन नौटियाल, हेमन्त डंग,नरेंद्र रतूड़ी , सभी सफाई निरीक्षण व हवलदार मौजूद रहे ।।