पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के भारी विरोध के बाद अब केदारघाटी में चल रहे देवस्थानम बोर्ड के विरोध को लेकर आज केदार धाम में तीर्थ पुरोहित ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी वापस जाओ के नारे लगाए।
आज सुबह 10:00 बजे करीब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल एवं कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत केदारधाम पहुंचे। उनके केदारधाम पहुंचते ही तीर्थ पुरोहितों ने जमकर नारेबाजी करी। भारी सुरक्षा के बीच मुख्यमंत्री ने केदार धाम एंव शंकराचार्य की समाधि का निरीक्षण किया।
यहां बता दें कि 5 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का केदारनाथ दौरा है। जिसको लेकर व्यवस्थाओं का जायजा लेने मुख्यमंत्री केदारधाम पहुंचे थे। लेकिन उनके धाम में पहुंचते ही देवस्थानम बोर्ड का विरोध कर रहे हो तीर्थ पुरोहितों ने उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी करी।
इससे पहले कुछ दिन पूर्व पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत भी केदारधाम दर्शन के लिए पहुंचे थे। धाम में पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत का जोरदार विरोध हुआ और उन्हें मंदिर में दर्शन नहीं करने दी गए। जिसके बाद वह बिना दर्शन करे ही लौटे।
देवस्थानम बोर्ड का गठन पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत के ही कार्यकाल में हुआ था। जिसको लेकर तीर्थ पुरोहितों एवं हक हकूक धारियों में त्रिवेंद्र रावत को लेकर खासा नाराजगी है।