मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की देवस्थानम बोर्ड को लेकर बड़ी घोषणा। कहा सरकार देवस्थानम बोर्ड को लेकर अपना फैसला इस माह तक लेगी।
देवस्थानम बोर्डको लेकर तीर्थ पुरोहितों में नाराजगी बनी हुई है जिससे तीर्थ पुरोहितों का कहना है कि सरकार जल्द से जल्द इस पर फैसला सुनाएं और 31 अक्टूबर तक फैसला लेने की बात कही थी जो पूरी नहीं हुई।
इस संदर्भ में मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले कुछ दिनों में कमेटी की रिपोर्ट में सरकार जल्द से जल्द अपना फैसला सुना देगी।
धामी ने कहा कि मनोहर कांत ध्यानी की अध्यक्षता में बनाई गई कमेटी ने पहली रिपोर्ट सौंप दी है। जिसका अध्ययन भी हो चुका है। साथ ही कुछ दिनों में दूसरी रिपोर्ट भी तैयार हो जाएगी जो सरकार को सौंप दी जाएगी।
उनके साथ कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीस्वरानंद और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक भी शामिल थे ।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार सभी के हित में फैसला करेगी । सभी की भावनाओं के अनुरूप काम कर रही है और सभी पक्षों को सुना जाएगा जिसके लिये सरकार ने कमेटी बनाई है।