एस.डी.आर.एफ.की टीम को आग बुझाने के सही तरीके बताने के लिए खुद डी.एफ.ओ.मैदान में उतरे
रिपोर्ट: कमल जगाती
नैनीताल : उत्तराखंड के जंगलों में लगी को आग बुझाने के लिए अब केंद्र सरकार ने नैशनल डिजास्टर रिलीफ फोर्स(एन.डी.आर.एफ.)को भेजा है । भारतीय वायुसेना के एम.आई.17 हैलीकॉप्टर के विजिबिलिटी कम होने के कारण फेल होने बाद ये टीम डी.एफ.ओ.के नेतृत्व में आग बुझाने में जुट गई है ।
नैनीताल के पहाड़ी हिस्से के जंगल पिछले कई दिनों से लगातार जल रहे हैं । यहां आग बुझाने के लिए पहले तो संसाधन और फिर फोर्स की कमी बताई गई है । उच्च न्यायालय ने भी हर वर्ष की इस घटना को रोकने के लिए रिक्त पदों की भर्ती छह माह में करने को कहा है । आज दूसरे हिस्सों की आग कम होने के बाद एस.डी.आर.एफ.की बीस सदस्य टीम रात को फारेस्ट के डी.एफ.ओ. बीजू लाल टी.आर.के नेतृत्व में मटयाल गांव पहुंची । टीम ने जंगल में लगी भीषण आग पर काबू पाने के लिए अपने आधुनिक उपकरण निकाले । दिल्ली से आई एस.डी.आर.एफ.की टीम को आग बुझाने के सही तरीके बताने के लिए खुद डी.एफ.ओ.मैदान में उतर गए । उन्होंने लंबे डंडे वाला आग बुझाने का उपकरण पकड़ा और आग बुझाने में जुट गए । उन्हें देखकर एन.डी.आर.एफ.के जवानों ने भी उसी तरह से आग पर काबू पाना शुरू कर दिया ।