डायलिसिस सेंटर को हुआ एक वर्ष पूरा। डॉक्टर्स व स्टाफ ने मनाई एनीवर्सरी
रिपोर्ट- मनोज नौडियाल
कोटद्वार। राजकीय संयुक्त चिकित्सालय कोटद्वार में डायलिसिस सेंटर के 1 वर्ष पूरे होने पर सेंटर में कार्यक्रम आयोजित किया। इस मौके पर डायलिसिस सेंटर से जुड़े डॉक्टर, प्रबंधक, नर्स सहित हाउसकीपिंग स्टाफ ने डायलिसिस सेंटर की एनिवर्सरी मनाई। कोटद्वार राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में खुले डायलिसिस सेंटर से अब तक कुल 3,681 मरीजों ने लाभ उठाया है, जबकि इसमें से 3,089 मरीजों ने आयुष्मान योजना के तहत डायलिसिस करवाया।
डायलिसिस सेंटर की उपलब्धियां व उपयोगिता बताते हुए सेंटर के प्रबंधक गौरव कुमार ने बताया कि, सेंटर का संचालन राही केयर प्राइवेट लिमिटेड के सौजन्य से किया जा रहा है। वर्तमान नए सेंटर में कुल 8 लोगों का स्टाफ है। जिसमें एक डॉक्टर, दो टेक्नीशियन, 3 नर्स व एक हाउसकीपिंग का स्टाफ है। डायलिसिस सेंटर में आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं। डायलिसिस सेंटर में डॉक्टर के रूप में डॉक्टर नुजहत, टेक्नीशियन मोहम्मद फैज व केशव, नर्स के रूप में प्रियंका, नाहिद व मोहिनी तथा हाउसकीपिंग स्टाफ के रूप पर अक्षय सेवा से जुड़े हैं।