सिपेट डोईवाला देहरादून में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद समारोह का आयोजन किया गयाl
कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के उपनिदेशक एवं प्रमुख श्री अभिषेक राजवंश ने किया l तथा खेल कार्यक्रमों का संचालन प्रशिक्षण प्रभारी श्री पंकज फुलारा के द्वारा किया गया | खेल के प्रथम दिन में ड्रिल के साथ एथलेटिक्स व क्रिकेट की प्रतोगिताए प्रारंभ हुई पुरुष वर्ग गोला फेक में आयुष ने 6.8मीटर फेककर प्रथम स्थान , प्रदीप तिवारी ने द्वितीय व सतपाल राणा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया| चक्का फेंक में भागवत आर्य ने 17.80 मीटर पहुंचा कर प्रथम स्थान हासिल किया ,पवन चंद्रा न द्वितीय व रमेश आर्या ने तृतीय स्थान प्राप्त किया , पुरुष वर्ग भाला फेंक म रोहित कुमार ने 25 मीटर भाला फेक कर प्रथम स्थान , राजेश कुमार ने द्वितीय व जसवीर सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया |
बैडमिंटन में 21-15,21-12से अपने प्रतिद्वंदी साथी जसवीर सिंह को हराकर प्रदीप तिवारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया | वॉलीबॉल में कौशल विकास प्रायोजक पेट्रोनेट एल. एन. जी की टीम ने 25-23,25-22,25-21 से कौशल विकास प्रायोजक यू. के. एस. एम. की टीम को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया |वही क्रिकेट प्रतियोगीता मे कौशल विकास प्रायोजक पेट्रोनेट एल. एन. जी की टीम ने कौशल विकास प्रायोजक यू. के. एस. एम. की टीम को हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया |पेट्रोनेट एल. एन. जी की टीम ने 10 ओवरों मे यू. के. एस. डी. एम. को 82 रनों का लक्ष्य दिया इसके जवाब लक्ष्य का पीछा करते हुए एक रोमांचक मुकाबले मे यू. के. एस. डी. एम. टीम को 9 रनों से हार का सामना करना पड़ा। वही यू. के. एस. डी. एम. की टीम की ओर से सबसे ज्यादा रन जसवीर सिंह 52 व विकेट 4 जसवीर ने ही लिया।
बालिका वर्ग में लेमन एंड स्पून रेस में मनीषा ने प्रथम, स्वाति ने द्वितीय व कीर्ति ने तृतीय स्थान प्राप्त किया | 200 मीटर रेस में कृति ने प्रथम मनीषा पूनेथा ने द्वितीय व तरनप्रीत ने तृतीय स्थान प्राप्त किय | रंगोली प्रतियोगिता में तनु व टीकाराम अहेरवार ने प्रथम हिमानी ने द्वितीय व मनीषा पूनेथा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया l तथा मेहंदी प्रतियोगिता में तनु ने प्रथम स्थान , स्वाति नौटियाल ने द्वितीय व आंचल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया , बैडमिंटन मुकाबले में मनीषा पूनेथा ने प्रथम व तरनप्रीत ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया l
साथ ही इस दौरान एम एस एम ई नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित 6 माह के आवासीय कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन अवसर पर छात्र छात्राओं को कौशल एवं नियुक्ति प्रमाण पत्र कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अनुपम द्विवेदी , उपनिदेशक – जिला उद्योग निदेशालय के द्वारा किया गया उन्होंने छात्रों को स्टार्ट अप के लिए प्रेरित किया साथ ही सरकार की तरफ से युवाओं के लिए विभिन्न चलाई जाने वाली योजनाओं को विस्तार से समझाया !
कार्यक्रम के समापन अवसर पर संस्थान के उपनिदेशक जी ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया व बताया कि पढाई के साथ साथ विद्यार्थियों को खेलकूद की गतिविधियों में भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए जिससे अच्छे स्वास्थ्य एवं व्यक्तिव का विकास हो सके | इस अवसर पर संस्थान के श्री आरके पाण्डेय, पंकज फुलारा, पार्थ दास, राजेश यादव, रतनेश यादव,तपस्वी काले, समीर पूरी, शैलेश गौतम, जीवनदीप पाल, श्रीमती शिखा उनियाल, श्रीमती अंजना , सुहासनी, आदि उपस्थित रहे |